[the_ad id="4133"]
Home » Uncategorized » मेरठ, आगरा, कानपुर समेत 159 स्कूलों को बम धमकी

मेरठ, आगरा, कानपुर समेत 159 स्कूलों को बम धमकी

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ, आगरा और कानपुर सहित देशभर के कई स्कूलों को मंगलवार दोपहर एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिससे हड़कंप मच गया। इस ईमेल में स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई और लिखा गया, “आपके बच्चों को मरना ही होगा।” मेल प्राप्त होते ही स्कूल प्रबंधन में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। धमकी भरे ईमेल की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाई। बम निरोधक दस्ता और फायर ब्रिगेड की टीमें अलर्ट पर रखी गईं। पुलिस ने तत्काल संबंधित स्कूलों की इमारतों की गहन तलाशी ली। फिलहाल किसी भी स्कूल में कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि इस तरह के धमकी भरे मेल देशभर के करीब 159 स्कूलों को एक साथ भेजे गए हैं। सभी मेल स्कूलों की आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजे गए, जिससे यह मामला और भी गंभीर बन गया है। ईमेल की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की साइबर सेल सक्रिय हो गई है और यह जांच की जा रही है कि मेल किस स्थान से और किस व्यक्ति द्वारा भेजा गया। पुलिस अधिकारी इस पूरे मामले को उच्च प्राथमिकता पर लेते हुए जांच कर रहे हैं। फिलहाल स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। साथ ही अन्य स्कूलों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। यह घटना देशभर में स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ाने वाली है।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com