निश्चय टाइम्स, डेस्क। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने ब्रैंडन किंग की अर्धशतकीय पारी के दम पर 8 विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने जोश इंगलिस और कैमरून ग्रीन की विस्फोटक पारियों की बदौलत महज 15.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 173 रन बनाते हुए आसान जीत हासिल कर ली।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत हालांकि धीमी रही, और टीम ने 13 रन पर पहला विकेट गंवाया। इसके बाद 42 रन पर दूसरा झटका लगा, लेकिन फिर इंगलिस और ग्रीन ने मोर्चा संभालते हुए मैच को एकतरफा बना दिया। जोश इंगलिस ने महज़ 33 गेंदों पर 78 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 7 चौके शामिल थे। वहीं कैमरून ग्रीन ने 32 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल थे। दोनों बल्लेबाजों की आक्रामकता ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ ने एक-एक विकेट लिया। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था और पहला टी20 मुकाबला भी तीन विकेट से अपने नाम किया था। अब टीम सीरीज में मजबूत स्थिति में है और तीसरे मैच में इसे अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा जमाने की तैयारी में है।
