निश्चय टाइम्स, गोरखपुर। गोरखपुर स्थित 26वीं पीएसी वाहिनी में प्रशिक्षण ले रहीं करीब 600 महिला सिपाहियों ने अव्यवस्थाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सिपाहियों ने पानी, बिजली, स्वच्छता और निजता के उल्लंघन को लेकर नाराजगी जाहिर की। ट्रेनिंग के दौरान सुविधाओं की कमी और प्रभारी द्वारा कथित दुर्व्यवहार के आरोप लगाए गए। महिला सिपाही पीएसी के मुख्य द्वार तक पहुंच गईं और सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगीं। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर जिला प्रशासन और पीएसी के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बातचीत कर स्थिति को शांत किया।
प्रशिक्षणार्थियों ने आरोप लगाया कि उन्हें भीषण गर्मी में दिनभर में केवल आधा लीटर आरो पानी मिल रहा है। ट्रेनिंग सेंटर में पंखे, वाटर कूलर और साफ-सुथरे बाथरूम की भारी कमी है। एक बड़ा आरोप यह भी है कि बाथरूम की गैलरी में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिससे उनकी निजता भंग हो रही है। शिकायत करने पर आईटीसी प्रभारी द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग और दुर्व्यवहार किया गया। हालात तब और बिगड़ गए जब एक महिला सिपाही मूर्छित होकर गिर पड़ी, जिसके बाद विरोध और तेज हो गया। अंततः कमांडेंट आनंद कुमार और सीओ दीपांशी राठौर ने मौके पर पहुंचकर सभी शिकायतें सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। पीएसी सेनानायक ने बताया कि समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास जारी हैं। प्रशिक्षण केंद्र में नई सुविधाओं के निर्माण कार्य चल रहे हैं और जल्द ही सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी की जाएंगी।





