निश्चय टाइम्स, लखनऊ। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में आज 23 जुलाई 2025 को हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड के 15 अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें रोजगार प्रदान किया गया। इस अवसर पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के रीजनल हेड अनुराग सिंह ठाकुर एवं ट्रेनिंग मैनेजर विभु सिंह भी उपस्थित रहे।
संस्थान के प्रधानाचार्य ने चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र कंपनी में ज्वाइन करने के लिए प्रेरित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने प्रशिक्षण कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अनुदेशक वैभव सिंह चौहान के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार की प्रशिक्षण व प्लेसमेंट गतिविधियाँ आयोजित करने की बात कही। इस अवसर पर एम.ए. खाँ, ट्रेनिंग, काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेंट ऑफिसर ने जानकारी दी कि हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को प्रत्येक माह 12,000 रुपये का वेतन दिया जायेगा।
