- ऑनलाइन सट्टेबाजी की आड़ में देशभर के लोगों से करते थे ठगी, 15 लोगों की पुलिस ने दबोचा
निश्चय टाइम्स, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में साइबर अपराध शाखा और साइबर क्राइम थाना की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टेबाजी की आड़ में देशभर के लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो शहीद पथ स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में किराए पर मकान लेकर यह फर्जीवाड़ा चला रहे थे।
डीसीपी क्राइम कमलेश दीक्षित के अनुसार, साइबर टीम अहिमामऊ चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक मुखबिर से सूचना मिली कि फ्रेंड्स कॉलोनी में कुछ संदिग्ध युवक बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, लैपटॉप और बैंकिंग दस्तावेजों के साथ रह रहे हैं और लगातार फोन पर बात करते हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मनोरथ हाउस के पास स्थित मकान में छापा मारा, जहां अलग-अलग कमरों में युवक मोबाइल, लैपटॉप, सिम कार्ड्स और फर्जी बैंक दस्तावेजों के जरिए ऑनलाइन फ्रॉड में लगे थे।
पुलिस ने मौके से ₹53,200 नगद, 44 मोबाइल फोन, 03 लैपटॉप, 42 एटीएम कार्ड, सैकड़ों सिम कार्ड, चेकबुक, पासबुक, आधार कार्ड और एक कार जब्त की है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ‘अन्ना रेड्डी’, ‘फेयर प्ले’, ‘99 एक्सचेंज’ जैसे फर्जी लिंक तैयार करते थे और सोशल मीडिया व कॉल के ज़रिए लोगों को ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी में निवेश का लालच देकर ठगते थे। शुरू में मामूली जीत का झांसा देकर लोगों को फंसाया जाता, फिर धीरे-धीरे रकम फर्जी खातों में ट्रांसफर कराई जाती।
इस गिरोह का मास्टरमाइंड राजा सिंह उर्फ गनी भाई है, जबकि प्रदुमन कुमार सिंह (मैरवा, बिहार) इस नेटवर्क का संचालन कर रहा था। ठगी के बाद आरोपी मोबाइल फोन, सिम कार्ड और लैपटॉप नष्ट कर देते थे और लगातार ठिकाने भी बदलते रहते थे। जांच में सामने आया है कि देश के विभिन्न राज्यों में इनके खिलाफ 44 साइबर अपराध दर्ज हैं। आरोपियों ने मल्टी-लेयर बैंकिंग सिस्टम के ज़रिए फर्जी खातों में करोड़ों का लेन-देन किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त: प्रदुमन कुमार सिंह, अखिलेश कटियार, आलोक सिंह, अमन कुमार सिंह, प्रीतम कुमार, अंकित कुमार, अभिनंदन सिंह, धन्नू कुमार, अमित कुमार बर्नवाल, अभिजीत कुमार शर्मा, इंद्रजीत कुमार, आर्यन बर्नवाल, ऋषभ सिंह, सावन कुमार सिंह, अभिषेक गुप्ता।
