- अगस्त से राजधानी लखनऊ में चलेगा विशेष अभियान
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस अब नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू करने जा रही है। अगस्त माह से पूरे शहर में विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें नो पार्किंग में खड़ी फोर व्हीलर और टू व्हीलर गाड़ियों को क्रेन के माध्यम से हटाया जाएगा।
नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर अब वाहन मालिकों को भारी जुर्माना भरना पड़ेगा। नगर निगम के अनुसार, फोर व्हीलर पर 2000 रुपए और टू व्हीलर पर 300 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इस कार्य के लिए आगरा की एक निजी संस्था को टेंडर के माध्यम से जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो अभियान के दौरान गाड़ियों को हटाने का कार्य करेगी। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, यह कदम शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने और मुख्य मार्गों पर अनावश्यक जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
