[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » लखनऊ में झमाझम बारिश से गर्मी से राहत

लखनऊ में झमाझम बारिश से गर्मी से राहत

निश्चय टाइम्स , लखनऊ। शुक्रवार दोपहर लखनऊ का मौसम अचानक करवट बदल गया। तेज हवाओं और झमाझम बारिश ने जहां भीषण गर्मी से परेशान शहरवासियों को राहत दी, वहीं इसकी वजह से कई इलाकों में अव्यवस्था और परेशानियों का आलम भी देखने को मिला। तापमान में गिरावट के साथ पूरे शहर में काली घटाएं छा गईं और मौसम सुहावना हो गया।
हालांकि, यह बारिश जहां लोगों के लिए सुकून लेकर आई, वहीं स्कूल की छुट्टी के समय मौसम बिगड़ने से स्कूली बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई जगह बसें और ऑटो समय से नहीं पहुंचे, जिससे छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक भीगते हुए घंटों सड़कों पर इंतजार करते रहे। शहर के प्रमुख इलाकों हजरतगंज, आलमबाग, गोमतीनगर और इंदिरा नगर में तेज बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव हो गया। नालियों के ओवरफ्लो होने से कई जगहों पर ट्रैफिक बाधित हुआ और वाहन धीरे-धीरे चलते नजर आए। बारिश के साथ तेज हवाओं ने कुछ जगहों पर पेड़ भी गिरा दिए, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गए।
मौसम विभाग के अनुसार यह बदलाव मानसून की सक्रियता का संकेत है और आगामी दिनों में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और जलभराव व फिसलन भरी सड़कों से सावधान रहने की सलाह दी है। नगर निगम ने जल निकासी के लिए टीमों को सक्रिय किया है, लेकिन कई इलाकों में व्यवस्था नाकाफी साबित हुई। स्थानीय निवासियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हर साल बारिश में यही हाल होता है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं किया जाता। मौसम ने राहत दी है, लेकिन एक बार फिर शहरी बुनियादी सुविधाओं की पोल खोल दी है। सवाल उठता है कि कब तक लखनऊवासी हर बारिश के साथ अव्यवस्था का सामना करते रहेंगे।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com