जमीनी विवाद में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या

संजय मिश्र
निश्चय टाइम्स देवरिया।उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र पगरा उर्फ परसिया गांव में भूमि विवाद के चलते एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति की उनके छोटे भाई और उसके परिवार के सदस्यों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सुकई चौहान (उम्र 70 वर्ष )पुत्र नक्छेद चौहान के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार देर शाम दो सगे भाइयों के आपसी जमीनी विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया।छोटे भाई दुधई चौहान ने अपने सगे बड़े भाई सुकई चौहान लाठी – डंडों से पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया।दोनों भाइयों के बीच सड़क किनारे स्थित आठ कट्ठा भूमि को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। आए दिन,भूमि विवाद के चलते दोनों भाइयों के बीच अक्सर झगड़े और मारपीट होती रहती थी। दो दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
शनिवार शाम को सुकई चौहान गांव के बाहर शौच के लिए गए हुए थे, तभी घात लगाकर बैठे दुधई व उसके परिवार के सदस्यों ने सुकई चौहान पर हमला कर दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में लोगों ने एम्बुलेंस के द्वारा उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां उनकी मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई:-
घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाल डी के सिंह और क्षेत्राधिकारी संजय कुमार रेड्डी मौके पर पहुंचे और जॉच में जुट गए।
पुलिस ने मुख्य आरोपी दुधई चौहान, उसकी दो बेटियों और एक महिला रिश्तेदार को हिरासत में ले लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि वृद्ध की हत्या लाठी-डंडों से की गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गांव में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस गांव में कैंप कर रही है।


