- लापरवाही पर भड़के स्थानीय लोग, बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में सात वर्षीय मासूम की जान चली गई। फूलबाग शंकरपुरी कॉलोनी में खेलते समय बच्चा खुले ट्रांसफारर के संपर्क में आ गया और करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान फहद (7 वर्ष) के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फहद कॉलोनी के अन्य बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। खेल के दौरान गेंद ट्रांसफार्मर के पास चली गई। जैसे ही फहद गेंद लेने पहुंचा, वह खुले पड़े ट्रांसफार्मर के गेट से छू गया और करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। शोर मचने पर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और फहद को तत्काल सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता बेसुध हैं और मोहल्ले में गम और गुस्से का माहौल है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ट्रांसफार्मर का गेट काफी समय से खुला था और इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग से की गई थी। बावजूद इसके किसी ने ध्यान नहीं दिया। लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही को इस हादसे का जिम्मेदार ठहराया है। घटना के बाद कॉलोनीवासियों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल बिजली विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हादसे ने विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
