- मृतकों में 5 उत्तर प्रदेश, 1 उत्तराखंड का निवासी
- धार्मिक स्थलों पर भीड़ प्रबंधन को लेकर फिर उठे सवाल
हरिद्वार। उत्तराखंड की धार्मिक नगरी हरिद्वार में एक बड़ा हादसा हो गया। मनसा देवी मंदिर मार्ग पर अचानक मची भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि करीब 35 लोग घायल हो गए। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने छह मौतों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अस्पताल जाकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी। गंभीर रूप से घायल लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंदिर मार्ग पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी। संकरी गली में अचानक धक्का-मुक्की शुरू हो गई और कुछ लोग गिर पड़े, जिससे भगदड़ मच गई। घटना के वक्त शनिवार और रविवार की छुट्टियों के कारण भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। हाल ही में हुए जलाभिषेक और कांवड़ यात्रा के चलते भीड़ पहले से ही अत्यधिक थी। स्थानीय पुलिस के अनुसार, जिस रास्ते पर हादसा हुआ, वह आमतौर पर मेले के समय बंद रखा जाता है, लेकिन भीड़ के दबाव में वहां से लोगों को भेजा गया। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने भी भगदड़ की पुष्टि की है।
राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख और घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इस हादसे ने एक बार फिर धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
