- गोंडा में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हुई समीक्षा अधिकारी परीक्षा
गोंडा। आज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 को जनपद गोंडा में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल स्वयं लगातार भ्रमणशील रहकर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे। उन्होंने परीक्षा कक्ष, सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा व्यवस्था की गहन जांच की।
जनपद के कुल 26 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई, जहां पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती रही। सभी ने जिम्मेदारी और सजगता के साथ अपनी ड्यूटी निभाई। पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न केन्द्रों पर पहुंचकर अधिकारियों से बातचीत की और परीक्षा को निष्पक्ष, विवादरहित और शांतिपूर्ण बनाने की दिशा में आवश्यक निर्देश दिए।
परीक्षा के दौरान कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के माध्यम से प्रत्येक गतिविधि पर निरंतर नजर रखी गई। साथ ही, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए प्रभारी यातायात व पुलिस बल द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जाती रही। पुलिस सोशल मीडिया सेल ने भी ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप सहित अन्य प्लेटफार्मों पर कड़ी निगरानी रखी, ताकि किसी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना फैलने से रोका जा सके।
परीक्षा के सकुशल संपन्न होने पर जिला प्रशासन व पुलिस विभाग ने सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों व अभ्यर्थियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
