- पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम की पुण्यतिथि पर मदरसों में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
लखनऊ। भारत रत्न एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को उत्तर प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त मदरसों में विविध कार्यक्रमों व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। राजधानी लखनऊ स्थित मदरसा दारुल उलूम वारसिया में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने विज्ञान, तकनीक व नवाचार से जुड़ी परियोजनाएं प्रस्तुत कीं।
प्रदर्शनी का अवलोकन प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने किया। उन्होंने छात्रों द्वारा बनाए गए विज्ञान मॉडलों की सराहना करते हुए कहा, “इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों को डॉ. कलाम की वैज्ञानिक सोच, प्रेरणादायक जीवन और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान से जोड़ना है। डॉ. कलाम न केवल एक महान वैज्ञानिक थे, बल्कि युवाओं के आदर्श भी हैं। ऐसे आयोजन बच्चों में विज्ञान व नवाचार के प्रति रुचि बढ़ाते हैं।”
कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली, प्रदेश मंत्री नेहा खान, तथा मोहम्मद आरिफ अहमद (मोनू) सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने छात्रों की प्रतिभा की खुलकर प्रशंसा की। छात्रों की रचनात्मकता व वैज्ञानिक समझ से सजी इस प्रदर्शनी को देखकर स्पष्ट था कि डॉ. कलाम का सपना-“विज्ञान-प्रवण भारत”- अब नई पीढ़ी के माध्यम से साकार हो रहा है।
