डिंपल यादव पर टिप्पणी मामले में बेबी रानी मौर्य का विपक्ष पर हमला

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद राशिदी की कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है। इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने विपक्षी दलों, विशेषकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बेबी रानी मौर्य ने सवाल उठाया कि एक महिला सांसद पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद भी समाजवादी पार्टी प्रमुख और डिंपल यादव के पति अखिलेश यादव चुप क्यों हैं? उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव की चुप्पी शर्मनाक है और यह साबित करता है कि सपा आज भी तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में ही लगी है।”
कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने प्रियंका गांधी पर तंज कसा और पूछा, “जो ‘बेटी हूं, लड़ सकती हूं’ का नारा देती हैं, वे अब कहां हैं? क्या महिला सम्मान का मुद्दा सिर्फ भाजपा के विरोध के समय ही उठेगा?” बेबी रानी ने इस टिप्पणी को केवल एक राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि महिला सम्मान और गरिमा का सवाल बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा महिला सशक्तिकरण और सम्मान के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जबकि विपक्ष इस मामले में दोहरा रवैया अपना रहा है।
उधर, लखनऊ पुलिस ने मौलाना साजिद राशिदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। भाजपा ने चेतावनी दी है कि यदि विपक्ष ने चुप्पी नहीं तोड़ी तो जनता जवाब देगी।


