अंतरराष्ट्रीय

5 हजार फीट पर बायां इंजन फेल, ‘Mayday’ कॉल के साथ बची 200 यात्रियों की जान

यूनाइटेड एयरलाइंस की इंटरनेशनल फ्लाइट UA108 ने 25 जुलाई 2025 को वाशिंगटन डलेस एयरपोर्ट से म्यूनिख (जर्मनी) के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद, जब बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान लगभग 5 हजार फीट की ऊंचाई पर था, उसके बाएं इंजन में तकनीकी खराबी की जानकारी मिली। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए पायलटों ने तुरंत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य ‘Mayday’ कॉल जारी की, जिससे एयर ट्रैफिक कंट्रोल में हड़कंप मच गया। फ्लाइट को वाशिंगटन के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में होल्डिंग पैटर्न में रखा गया ताकि ईंधन को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला जा सके, जिससे लैंडिंग के समय वजन कम हो और हादसे की आशंका न रहे। यह प्रक्रिया लगभग 2 घंटे 38 मिनट तक चली।

जब आवश्यक मात्रा में ईंधन निकाल लिया गया, तब फ्लाइट ने इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) की मदद से रनवे 19C पर सुरक्षित लैंडिंग की। हालांकि इंजन की खराबी के कारण विमान खुद आगे नहीं बढ़ सका और उसे टग व्हीकल के जरिए रनवे से हटाया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई यात्री या क्रू मेंबर घायल नहीं हुआ।

विमान को फिलहाल ग्राउंडेड कर दिया गया है और टेक्निकल जांच जारी है। यूनाइटेड एयरलाइंस व अमेरिकी एविएशन अधिकारी इस घटना की गंभीर जांच कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की आपात स्थितियों से बचा जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button