रूस के कामचटका प्रायद्वीप में मंगलवार को आए 8.7 तीव्रता के जबरदस्त भूकंप ने तबाही का खतरा बढ़ा दिया। भूकंप इतना तीव्र था कि रूस के कुरील द्वीप और जापान के उत्तरी द्वीप होक्काइडो तक इसके झटके महसूस किए गए, जिसके बाद इन इलाकों में सुनामी की लहरें उठीं। रूसी भूगर्भीय एजेंसी के मुताबिक, मुख्य झटके के बाद 30 से अधिक आफ्टरशॉक्स (2 से 5 तीव्रता वाले) दर्ज किए गए। सबसे ज्यादा असर पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की शहर में देखा गया, जहां लोग सड़कों पर भागते नजर आए। घरों के अंदर अलमारियां गिर पड़ीं, खिड़कियों के शीशे टूट गए और कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
स्थानीय गवर्नर वालेरी लिमारेंको ने बताया कि कुरील द्वीप की मुख्य बस्ती सेवेरो-कुरीलस्क में सुनामी लहरें पहुंची। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि होक्काइडो के तटीय शहर नेमुरो में 30 सेंटीमीटर ऊंची लहर देखी गई। सुनामी चेतावनी के सायरन बजते ही होनोलूलू और अन्य इलाकों में लोगों को ऊंचाई वाले स्थानों पर जाने के निर्देश दिए गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में घरों और कैंपों के भीतर रखा सामान हिलता दिख रहा है। कई लोगों ने बताया कि उन्होंने ऐसा महसूस किया जैसे ज़मीन उन्हें जोर से हिला रही हो। हालांकि, फिलहाल किसी बड़े नुकसान या जानमाल की हानि की पुष्टि नहीं हुई है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.