महिला थाने के बाहर बवाल: सुलह की जगह लात-घूंसे

संजय मिश्र
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में उस वक्त हंगामे की स्थिति बन गई जब एक वैवाहिक विवाद के मामले में महिला थाना परिसर में ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मामूली कहासुनी जल्द ही थाने के गेट के बाहर जमकर मारपीट में बदल गई। इस दौरान भलुअनी क्षेत्र के बहोर गांव के ग्राम प्रधान संदीप सोनकर को गंभीर चोटें आईं। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि लड़की वालों ने उन्हें निशाना बनाकर बाल उखाड़ते हुए बेरहमी से पीटा।
जानकारी के मुताबिक, सूरज सोनकर नामक युवक की शादी देवरिया शहर में हुई थी, लेकिन पारिवारिक कलह के कारण मामला महिला थाने पहुंचा। दोनों पक्षों को मंगलवार सुबह थाने बुलाया गया था, जहां समझौते की उम्मीद थी। लेकिन बातचीत के दौरान तेज बहस शुरू हो गई, जो थाने के बाहर निकलकर हिंसक झड़प में तब्दील हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ओर से लात-घूंसे और थप्पड़ों की बौछार होने लगी। इसी दौरान लड़की पक्ष के कुछ लोगों ने ग्राम प्रधान संदीप सोनकर को अकेला पाकर उन्हें जमीन पर गिराकर मारा और बाल खींचकर उखाड़ दिए। घायल ग्राम प्रधान को हमलावर वहीं छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया और गंभीर रूप से घायल प्रधान को अस्पताल भिजवाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए केस को सदर कोतवाली स्थानांतरित कर दिया गया है। पुलिस सीसीटीवी और गवाहों के आधार पर हमलावरों की पहचान में जुटी है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में खौफ और चर्चा का माहौल है।


