क्राइम

बाराबंकी में महिला सिपाही की हत्या

वर्दी में झाड़ियों में मिला जला हुआ शव, चार दिन से लापता थी विमलेश पाल, पुलिस हत्या के पीछे के मकसद की कर रही जांच

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)। बाराबंकी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां महिला कांस्टेबल विमलेश पाल की हत्या कर दी गई। उसका शव बुधवार सुबह हाईवे किनारे झाड़ियों में वर्दी में मिला, और चेहरा बुरी तरह जला हुआ था। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस महकमा भी सकते में आ गया है।
मृतक सिपाही विमलेश पाल बाराबंकी के सुबेहा थाने में तैनात थीं। जानकारी के अनुसार, उनकी ड्यूटी सोमवार को महादेवा मंदिर के गर्भगृह में थी, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचीं। सहकर्मियों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, परंतु कोई जवाब नहीं मिला। तब से वह लापता थीं।
बुधवार सुबह स्थानीय लोग जब उस इलाके से गुजरे तो झाड़ियों में शव देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शव की शिनाख्त विमलेश पाल के रूप में की। शव वर्दी में था और चेहरा जलाया गया था, जिससे हत्या को छिपाने की कोशिश की आशंका जताई जा रही है।


घटना की गंभीरता को देखते हुए बाराबंकी के एसपी अर्पित विजयवर्गीय और आईजी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। आईजी प्रवीण कुमार ने मीडिया को बताया, “शुरुआती जांच से प्रतीत होता है कि यह सुनियोजित हत्या है। हत्या किसी मकसद के तहत की गई है। जांच हर एंगल से की जा रही है।”
महिला सिपाही की हत्या ने यूपी पुलिस के सुरक्षा प्रबंधन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। एक वर्दीधारी की इस तरह बेरहमी से हत्या और शव को झाड़ियों में फेंक देना न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल है, बल्कि महिला पुलिसकर्मियों की सुरक्षा पर भी चिंता बढ़ाता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और मोबाइल लोकेशन के जरिए जांच आगे बढ़ाई जा रही है। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पोस्टमॉर्टम के बाद शव उन्हें सौंपा जाएगा।

Related Articles

Back to top button