बिहार। जमुई जिले के मंझवे गांव के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवाओं की जान चली गई। लखीसराय-जमुई राजकीय राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक से यात्रियों से भरा एक ऑटोरिक्शा टकरा गया, जिससे उसमें सवार लखीसराय सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की पुष्टि करते हुए मुंगेर रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) राकेश कुमार ने बताया कि ऑटोरिक्शा में सवार सभी छात्र ट्रेन पकड़ने के लिए निकले थे, लेकिन मंझवे गांव के पास उनका वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। इस भीषण टक्कर में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद ऑटोरिक्शा चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। कॉलेज के अन्य छात्र और परिजन घटनास्थल और अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि फरार ऑटो चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.