अडानी के लिए काम करते हैं पीएम : राहुल

- डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था को “Dead Economy” कहे जाने पर भारत की सियासत में मचा घमासान, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला करारा हमला
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था को “Dead Economy” कहे जाने पर भारत की सियासत में घमासान मच गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस बयान को सच बताते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है।
राहुल गांधी ने कहा, “हाँ, ट्रंप सही कह रहे हैं। प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर बाकी सब जानते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था मृत अवस्था में पहुंच चुकी है। भाजपा ने अडानी की मदद करने के लिए पूरी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विदेश मंत्री भाषण तो देते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि अमेरिका से रिश्ते बिगड़ चुके हैं और चीन लगातार भारत को घेर रहा है। आपका विदेश मंत्री विदेश नीति की तारीफ करता है, जबकि अमेरिका अपमान कर रहा है और चीन पीछे पड़ा है।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी न तो ट्रंप का नाम लेते हैं, न चीन का, और न ही पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख का जिसने पहलगाम हमला करवाया। “ट्रंप उसी पाकिस्तानी जनरल के साथ लंच कर रहे हैं, और पीएम मोदी खामोश हैं क्यों?” उन्होंने पूछा कि जब अमेरिका भारत पर 25% टैरिफ लगाने की धमकी दे रहा है, तब प्रधानमंत्री क्यों चुप हैं? क्या उन्हें जवाब देने की अनुमति नहीं है?
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ एक व्यक्ति- अडानी के लिए काम करते हैं, और जो भी ट्रंप कहेंगे, वही भारत सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने भारत की आर्थिक, रक्षा और विदेश नीति- तीनों को पूरी तरह विफल कर दिया है।



