भदोही में बारिश बनी काल,एक की मौत

- कच्चा मकान ढहने से बुज़ुर्ग महिला की मौत, बहू गंभीर घायल
निश्चय टाइम्स, भदोही। लगातार हो रही बारिश ने एक परिवार की खुशियाँ छीन लीं। भदोही जिले के सुरयावा थाना क्षेत्र के गोपीपुर गांव में गुरुवार देर शाम बारिश से भीगे एक कच्चे मकान के ढह जाने से बुज़ुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी बहू गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान 75 वर्षीय रंजना देवी के रूप में हुई है। हादसे में घायल हुई बहू सरिता देवी (40) का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सुरयावा थाने के प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि यह हादसा विजय शंकर गौतम के कच्चे मकान में हुआ। घटना के वक्त रंजना देवी और उनकी बहू सरिता देवी घर के अंदर खाना पका रही थीं। लगातार बारिश से मकान की मिट्टी की दीवारें पूरी तरह गीली और कमजोर हो चुकी थीं, जिससे मकान अचानक ढह गया।
मकान गिरते ही सास-बहू मलबे में दब गईं। आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को बाहर निकाला और तत्काल जिला अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने रंजना देवी को मृत घोषित कर दिया। सरिता देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में कमजोर निर्माण वाले मकानों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर बारिश के मौसम में।


