– अब तक देश के 751 जिलों में फैला नेटवर्क
– केंद्र सरकार की योजना: ज़िला अस्पतालों से लेकर सीएचसी तक डायलिसिस सुविधा
– दूरदराज़ व आदिवासी इलाकों पर विशेष ध्यान
– पीएमएनडीपी के अंतर्गत कुल 1,704 डायलिसिस केंद्र कार्यरत हैं
निश्चय टाइम्स, डेस्क। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम (PMNDP) अब देश के सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 751 जिलों में सक्रिय रूप से संचालित हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने 1 अगस्त को लोकसभा में एक लिखित उत्तर के माध्यम से यह जानकारी दी। उनके अनुसार, 30 जून 2025 तक कुल 1,704 डायलिसिस केंद्र कार्यरत हैं।
शुरुआत में योजना थी कि प्रत्येक जिला अस्पताल में डायलिसिस सेवा उपलब्ध कराई जाए। इसके बाद तालुका स्तर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) तक इसे विस्तार दिया जा रहा है। यह विस्तार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा स्थानीय मांग व आवश्यकताओं के अंतर आकलन के आधार पर किया जाता है। इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत चलाया जा रहा है। वार्षिक कार्यक्रम कार्यान्वयन योजनाओं के जरिये राज्यों को हीमोडायलिसिस और पेरिटोनियल डायलिसिस सेवाओं के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। सरकार का फोकस दूरस्थ, दुर्गम और आदिवासी इलाकों में भी सुलभ और सस्ती डायलिसिस सेवा उपलब्ध कराने पर है, ताकि हर ज़रूरतमंद मरीज तक उपचार पहुंचाया जा सके।
