निश्चय टाइम्स, डेस्क: भारतीय फुटबॉल टीम को 13 साल बाद एक भारतीय कोच मिल गया है। खालिद जमील को भारतीय फुटबॉल टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने शुक्रवार, 1 अगस्त को इसकी घोषणा की। यह फैसला AIFF की कार्यकारी समिति द्वारा लिया गया, जिसमें पूर्व कप्तान आईएम विजयन की अध्यक्षता वाली तकनीकी समिति मौजूद थी। खालिद जमील ने स्पेनिश कोच मनोलो मार्केज की जगह ली है, जिन्होंने पिछले महीने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। मनोलो के कार्यकाल में भारतीय टीम को पिछले एक साल में एक भी जीत नहीं मिल सकी थी। इससे पहले 2011-12 में सावियो मेडेइरा भारतीय टीम के भारतीय मूल के अंतिम कोच थे। AIFF की तकनीकी समिति ने 22 जुलाई को नेशनल टीम निदेशक सुब्रत पाल से सलाह लेकर कोच की नियुक्ति के लिए तीन नामों की सूची तैयार की थी:
-
स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन (पूर्व कोच)
-
स्टीफन टारकोविक (स्लोवाक कोच)
-
खालिद जमील
अंततः, खालिद जमील को चुना गया।
कौन हैं खालिद जमील?
कुवैत में जन्मे 49 वर्षीय खालिद जमील 2017 में आइजॉल एफसी को आई-लीग का खिताब दिलाकर सुर्खियों में आए थे। वे इस समय इंडियन सुपर लीग (ISL) की टीम जमशेदपुर एफसी के कोच हैं और उन्हें लगातार दूसरे साल AIFF पुरुष कोच ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला है। 2023-24 सीजन में उन्होंने जमशेदपुर एफसी को सेमीफाइनल तक पहुंचाया। अब उनके सामने राष्ट्रीय टीम को जीत की पटरी पर लाने की बड़ी चुनौती है।
29 अगस्त से शुरू होगा नया अभियान
खालिद जमील का पहला टूर्नामेंट होगा नेशंस कप, जो 29 अगस्त 2025 से ताजिकिस्तान के दुशांबे में शुरू होगा। भारत को ग्रुप-बी में रखा गया है, जिसमें शामिल हैं:
-
ईरान (मैच: 1 सितंबर)
-
अफगानिस्तान (मैच: 4 सितंबर)
-
ताजिकिस्तान (मैच: 29 अगस्त)
वहीं, ग्रुप-A के मुकाबले उज़्बेकिस्तान के ताशकंद में खेले जाएंगे। इस ग्रुप में टीमें हैं:
उज्बेकिस्तान, किर्गिज गणराज्य, तुर्कमेनिस्तान और ओमान। टूर्नामेंट का फाइनल 8 सितंबर को खेला जाएगा।
