[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » वाराणसी » वाराणसी में PM ने 2183 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण

वाराणसी में PM ने 2183 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण

निश्चय टाइम्स, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को विकास और संवेदना की दोहरी सौगात दी। उनके आगमन पर काशीवासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। प्रधानमंत्री मोदी ने सेवापुरी के बनौली गांव में 2183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं में बुनियादी ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत से जुड़े कार्य शामिल हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने देशभर के 9.70 करोड़ किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का डिजिटल ट्रांसफर भी यहीं से किया।

काशी में पीएम मोदी का भव्य स्वागत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने किया। मंच से संबोधन की शुरुआत पीएम मोदी ने भोजपुरी में करते हुए काशीवासियों को “प्रणाम” किया और सावन माह में बाबा विश्वनाथ की नगरी आने को सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा, “आज मैं काशी के लोगन के प्रणाम करत हईं। सावन महीना हो, काशी जैसे पवित्र स्थान पर देश के अन्नदाताओं से जुड़ने का अवसर मिले – इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है।”

प्रधानमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि इस मिशन की सफलता बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से ही संभव हो पाई है। पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को याद करते हुए उन्होंने कहा, “काशी में मैंने बाबा से प्रार्थना की थी कि वह पीड़ितों को दुख सहने की शक्ति दें।” कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने मंच से 5 दिव्यांगजनों को अत्याधुनिक उपकरण प्रदान किए। उन्होंने दृष्टिबाधित छात्रा को लो विजन चश्मा देकर बातचीत भी की। ये उपकरण अब जिले के 2025 दिव्यांगजनों को दिए जाएंगे, जो पहले इनकी कीमत के कारण इन तक नहीं पहुंच पाते थे।

1618.10 करोड़ की 38 परियोजनाओं का शिलान्यास

* राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल का निर्माण (85.72 करोड़ रुपए)

* नक्सल क्यूआरटी हेतु बैरक का निर्माण (1.54 करोड़ रुपए)

* स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में ग्राम करखियांव के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य (18.26 करोड़ रुपए)

* आध्यात्मिक परिपथ के अंतर्गत कर्दमेश्वर महादेव मंदिर का पर्यटन विकास कार्य (4.87 करोड़ रुपए)

* कपिलधारा मंदिर (पंचकोशी पंचम पदान) और थाईवर मंदिर (बुद्ध प्रतिमा) में फसाड लाइटिंग का कार्य (2.49 करोड़ रुपए)

* संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय,वाराणसी के आवासीय भवनों का नवीनीकरण (8.23 करोड़ रुपए)

* लमही स्थित मुंशी प्रेमचंद के घर का संग्रहालय के रूप में विकास (11.82 करोड़ रुपए)

* छितमपुर से राजवाडी बनिया धौरहरा तक सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (30.67 करोड़ रुपए)

* कछवा रोड से कपसेठी बाबतपुर होते हुए चौबेपुर तक सड़क का निर्माण (51.95 करोड़ रुपए)

* वाराणसी-गाजीपुर मार्ग से स्वर्वेद महामंदिर तक मार्ग के नव निर्माण का (11.46 करोड़ रुपए)

* दालमंडी मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का (215.88 करोड़ रुपए)

* कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ता कक्ष का निर्माण (4.95 करोड़ रुपए)

* लहरतारा-कोटवा-कोरउत परमपुर-अकेलवा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (21.70 करोड़ रुपए)

* रोहनिया से गंगापुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (20.29 करोड़ रुपए)

* मोहनसराय-गंगापुर-मोतीकोट मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (16.11 करोड़ रुपए)

* हरसोस-सुईचक-गंगापुर मार्ग 1.05 किमी चैनेज 2.000 से 3.050 तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (24.99 करोड़ रुपए)

* हरसोस सुईचक गंगापुर मार्ग 1 से 2 किमी तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (24.98 करोड़ रुपए)

* हरसोस सुईचक गंगापुर मार्ग पर 0 से 1 किमी तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (24.95 करोड़ रुपए)

* फूलपुर-सिंधोरा मार्ग पर समपार संख्या 22 सी पर रेलवे उपरिगामी सेतु का निर्माण (52.33 करोड़ रुपए)

* स्मार्ट डिस्ट्रीब्यूशन एवं अंडरग्राउंड केबलिंग (881.56 करोड़ रुपए)

* उप निबन्धन कार्यालय, गंगापुर का निर्माण (2.29 करोड़ रुपए)

* नगर निगम वाराणसी द्वारा हरित कवरेज में सुधार हेतु 21 पार्कों का पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण (11.44 करोड़ रुपए)

* अस्सी घाट पर मैकेनाइज्ड मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण (9.84 करोड़ रुपए)

* शहीद उद्यान पार्क का जीर्णोद्धार कार्य (7.5 करोड़ रुपए)

* सिगरा अपार्टमेंट विद्युत कार्यालय से कर्मचारी आवास होते हुए बंसीधर अपार्टमेंट तक एकीकृत विकास एवं उन्नयन कार्य (6.77 करोड़ रुपए)

* रामकुंड, मंदाकिनी, ईश्वरगंगी, भिखारीपुर, शंकुलधारा, बकरिया कुंड और पितृकुंड तालाबों के जल शोधन एवं रखरखाव का कार्य 03 वर्षों के लिए (6.28 करोड़ रुपए)

* पीलीकोठी, जनपद वाराणसी में कचरा स्थानांतरण स्टेशन शेड का निर्माण (5.69 करोड़ रुपए)

* सिटी फैसिलिटी सेंटर (सारनाथ) का निर्माण कार्य (5.38 करोड़ रुपए)

* सिटी फैसिलिटी सेंटर (रामनगर) का निर्माण कार्य (5.38 करोड़ रुपए)

* सिटी फैसिलिटी सेंटर (ऋषिमंदवी) का निर्माण कार्य (5.38 करोड़ रुपए)

* गंगा नदी के 24 घाटों का जीर्णोद्धार एवं साइनेज कार्य (4.66 करोड़ रुपए)

* लक्ष्मीकुंड का जल शोधन व जीर्णोद्धार कार्य (4.5 करोड़ रुपए)

* 4 पूजा प्लेटफार्म व चेजिंग रूम का कार्य (1.87 करोड़ रुपए)

* आदमपुर जोन अंतर्गत वार्ड सं 48 सूजाबाद में घटवारी माता मंदिर के पास अनटैप्ड नाले के पानी का शोधन कार्य (1.41 करोड़ रुपए)

* कंचनपुर में अर्बन मियावाकी फॉरेस्ट पार्क का विकास (1.29 करोड़ रुपए)

* आशापुर में फूड स्ट्रीट का निर्माण एवं विकास (1.08 करोड़ रुपए)

* राजकीय हाई स्कूल बेलारी, जखिनी, ठठरा, चित्तईपुर और लालपुर का पुनरुद्धार (2.87 करोड़ रुपए)

* वाराणसी में आधुनिक सुविधा युक्त नवीन जिला पुस्तकालय का निर्माण (19.71 करोड़ रुपए)

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com