पटना। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को एकदिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे। वह राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित “बिहार किसान उत्सव दिवस” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने किया।
पत्रकारों से बात करते हुए कृषि मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशभर के लगभग 10 करोड़ किसानों के खातों में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर करेंगे। उन्होंने कहा, “मेरा सौभाग्य है कि इस ऐतिहासिक दिन पर मैं बिहार के किसानों से रूबरू हो रहा हूं। जब भी मैं बिहार आता हूं, ऊर्जा और उत्साह से भर जाता हूं। यह अद्भुत भूमि है—जहां भगवान बुद्ध, महावीर, आचार्य कौटिल्य और चंद्रगुप्त मौर्य जैसे महापुरुषों ने जन्म लिया।”
बापू सभागार में आयोजित किसान उत्सव दिवस में लगभग 5000 किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिक, कृषि विभाग के अधिकारी और कृषक मित्रों की भागीदारी भी रही। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “भारत के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का सहृदय स्वागत। आपके नेतृत्व में किसान विकसित भारत की नींव मजबूत कर रहे हैं। बिहार की धरती पर आपका हार्दिक अभिनंदन।”

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.