राष्ट्रीय

मतदाता सूची कर्मियों के लिए बड़ी सौगात

आयोग ने EROs और AEROs को मानदेय देने का भी फैसला किया

निश्चय टाइम्स, डेस्क। लोकतंत्र की मजबूत बुनियाद मानी जाने वाली शुद्ध मतदाता सूचियों की तैयारियों में जुटे चुनाव कर्मियों को लेकर निर्वाचन आयोग ने एक अहम फैसला लिया है। आयोग ने मतदाता सूची से जुड़े विभिन्न पदों के पारिश्रमिक और प्रोत्साहन राशि में वृद्धि का निर्णय लिया है। यह संशोधन पिछली बार वर्ष 2015 में किया गया था अब बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) का वार्षिक पारिश्रमिक 6,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दिया गया है, वहीं मतदाता सूची के पुनरीक्षण हेतु BLO को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि भी 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दी गई है। इसके साथ ही, आयोग ने बिहार से शुरू हो रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) के तहत BLOs के लिए ₹6000 के विशेष प्रोत्साहन को भी स्वीकृति दी है।
इस कदम से चुनाव आयोग की उस प्रतिबद्धता की झलक मिलती है, जिसमें वह क्षेत्रीय स्तर पर मेहनत कर रहे चुनाव कर्मियों को सम्मान और समुचित मुआवजा देने के लिए प्रयासरत है। ये सभी कर्मी मतदाता सूची की सटीकता बनाए रखने, मतदाताओं को सहायता देने और चुनावी प्रक्रिया को मज़बूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

क्रम पदनाम पूर्व पारिश्रमिक (2015 से) संशोधित पारिश्रमिक (2025)
1 बूथ लेवल अधिकारी (BLO) ₹6000 ₹12000
2 पुनरीक्षण हेतु BLO को प्रोत्साहन ₹1000 ₹2000
3 BLO पर्यवेक्षक ₹12000 ₹18000
4 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) ₹0 ₹25000
5 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) ₹0 ₹30000

Related Articles

Back to top button