नोएडा न्यूज डिबेट में बवाल: डिंपल यादव पर टिप्पणी के बाद मौलाना साजिद रशीदी को थप्पड़

नोएडा। एक टीवी न्यूज डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना साजिद रशीदी के बीच नोएडा में बड़ा विवाद खड़ा हो गया। डिंपल यादव पर की गई टिप्पणी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने रशीदी को डिबेट शो के स्टूडियो में थप्पड़ मार दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और एक कार्यकर्ता ने इसकी जिम्मेदारी भी ली।
मामला मंगलवार का है जब मौलाना साजिद रशीदी एक टीवी चैनल की डिबेट में शामिल होने आए थे। शो खत्म होने के बाद सपा कार्यकर्ता श्याम सिंह, मोहित और कुलदीप भाटी ने रशीदी से हाथापाई की। पुलिस के अनुसार, रशीदी ने हाल ही में मैनपुरी सांसद डिंपल यादव के मस्जिद दौरे को लेकर इस्लामी मान्यताओं के आधार पर टिप्पणी की थी, जिसे अपमानजनक माना गया।
सेक्टर 126 थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि चैनल की शिकायत पर रशीदी और तीन सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ BNS की धाराओं 115(2), 351(2), और 352 के तहत केस दर्ज किया गया है।
रशीदी ने सफाई देते हुए कहा, “मेरे बयान को राजनीतिक रंग दिया गया। मैंने कोई अपमान नहीं किया। अगर गलती हुई है तो उसका कानूनी समाधान है, ना कि हिंसा।”
उन्होंने आगे बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं और उन्होंने दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
वहीं, सपा कार्यकर्ता श्याम सिंह ने कहा, “जो कोई भी भारत की महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक बात करेगा, उसे ऐसा ही जवाब मिलेगा।”


