नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष की आंच अब भारत की राजनीति में भी महसूस की जा रही है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला। दुबे ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी हमास जैसे आतंकी संगठन का समर्थन कर रहे हैं, जो न केवल इजरायल बल्कि कश्मीर में भी निर्दोष लोगों की हत्या करता है।
निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया मंच X (पूर्व में ट्विटर) पर अमेरिकी सांसद क्राउली से राहुल गांधी की बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि “हिंदुस्तान खतरे में है। राहुल गांधी संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट करने की मानसिकता रखते हैं।” उन्होंने राहुल गांधी पर असम गण परिषद की तुलना हमास से करने का भी आरोप लगाया और कहा कि यह कांग्रेस की विकृत सोच को दर्शाता है। दुबे ने आगे कहा कि कांग्रेस यह प्रचार कर रही है कि असम में छात्र आंदोलन बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ नहीं था, जबकि यह सच्चाई से परे है। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर बांग्लादेशी मुसलमानों के समर्थन से चुनाव जीतने की तैयारी का भी आरोप लगाया।
यह बयान राहुल गांधी द्वारा शुक्रवार को चुनाव आयोग पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद आया है। राहुल ने दावा किया था कि उनके पास चुनाव आयोग की भाजपा को फायदा पहुंचाने की साजिश के पुख्ता सबूत हैं और वह इन्हें “परमाणु बम” के समान मानते हैं। चुनाव आयोग ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी के बयानों को “भ्रामक, निराधार और धमकी भरा” करार दिया है और तथ्यों के साथ स्पष्टीकरण जारी किया।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.