मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और अहान पांडे व अनीत पड्डा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘सैयारा’ ने अपने बॉक्स ऑफिस सफर में दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं। युवाओं के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने वाली इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने शुरुआती दिनों में धमाकेदार कमाई की, लेकिन अब इसके कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।
गुरुवार को यानी 14वें दिन, फिल्म ने 2.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो कि बुधवार के 7.50 करोड़ रुपये की तुलना में काफी कम है। बावजूद इसके, फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन अब 276.56 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जो कि एक डेब्यू जोड़ी के लिए बेहद शानदार आंकड़ा है।
इससे पहले, ‘सैयारा’ ने रिलीज़ के पहले चार दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में प्रवेश कर लिया था। पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन 172.75 करोड़ रहा, जबकि दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने 100 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया।
सिर्फ भारत ही नहीं, ‘सैयारा’ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब तक 428.17 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुका है, जिससे यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो चुकी है।
अब देखना यह होगा कि तीसरे हफ्ते में फिल्म अपनी गति बनाए रखती है या नहीं। दर्शकों के रिस्पॉन्स और सप्ताहांत की एडवांस बुकिंग को देखते हुए उम्मीद है कि ‘सैयारा’ 500 करोड़ क्लब की ओर बढ़ सकती है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.