जनशिकायतों के समयबद्ध एवं प्रभावी निस्तारण हेतु अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश
सभी लंबित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराते हुए उपभोक्ताओं को अवगत भी कराया जाए:मंत्री ए. के. शर्मा
निश्चय टाइम्स, लखनऊ। प्रदेश में विद्युत सेवाओं की गुणवत्ता और उपभोक्ता संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा की अध्यक्षता में आज उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) सहित सभी विद्युत वितरण निगमों (डिस्कॉम) के शिकायत प्रकोष्ठों के नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में ऊर्जा मंत्री ने बीते दिनों प्राप्त उपभोक्ता शिकायतों के निस्तारण की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने संबंधित कार्यों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाए तथा उपभोक्ताओं को समाधान की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाए।उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की संतुष्टि ही विभाग की प्राथमिकता है। इनका समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी समाधान न केवल हमारी सेवा प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि जनविश्वास को भी सुदृढ़ करता है।” ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लंबित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने विशेष रूप से यह भी कहा कि शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए स्थायी समाधान की कार्ययोजना बनाई जाए।
बैठक में प्रदेश के सभी जनपदों के शिकायत प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया और अपने-अपने क्षेत्रों में शिकायत निवारण की स्थिति से ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया। ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों के साथ सतत संवाद बनाते हुए स्थानीय समस्याओं का समन्वयपूर्वक समाधान सुनिश्चित करें। ऊर्जा मंत्री ने स्पष्ट किया कि उपभोक्ता सेवा की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं है। विभागीय उत्तरदायित्व तय करते हुए निरंतर निगरानी की जाएगी। इस अवसर पर ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण भी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।
