[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » बाढ़ राहत के लिए मुख्यमंत्री ने किया ‘टीम-11’ का गठन

बाढ़ राहत के लिए मुख्यमंत्री ने किया ‘टीम-11’ का गठन

कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी को दी गई तीन जनपदों की जिम्मेदारी

मंत्री नन्दी जल्द ही प्रयागराज, मिर्जापुर और बांदा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे निरीक्षण

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए राहत एवं बचाव कार्यों के लिए अपने मंत्रियों की एक विशेष ‘टीम-11’ का गठन किया है। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी भी शामिल हैं। जिन्हें प्रयागराज के साथ ही प्रभारी जनपद मिर्जापुर और बांदा की भी जिम्मेदारी मिली है। मंत्री नन्दी बाढ़ प्रभावित जनपदों में राहत कार्यों की निगरानी करेंगे और देखेंगे कि कोई भी पीड़ित सहायता से वंचित न रह जाए। यह समय संवेदनशीलता, तत्परता और पारदर्शिता के साथ कार्य करने का है। राज्य सरकार हर नागरिक की सुरक्षा, भोजन, आवास और स्वास्थ्य की जिम्मेदारी पूरी प्रतिबद्धता से निभाएगी। मुख्यमंत्री ने सभी को राहत कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता न बरतने के निर्देश दिए हैं।
मंत्री नन्दी जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा कर, राहत शिविरों का निरीक्षण और प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद स्थापित कर जमीनी स्थिति की समीक्षा करेंगे। जिलों के डीएम, एसपी, सीएमओ सहित समस्त वरिष्ठ अधिकारी फील्ड में रहें और 24×7 निगरानी व्यवस्था सक्रिय रखें, इसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com