[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » आईटीआई अलीगंज में 5 अगस्त को रोजगार मेले का आयोजन

आईटीआई अलीगंज में 5 अगस्त को रोजगार मेले का आयोजन

युवाओं को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में मिलेगा रोजगार का अवसर

निश्चय टाइम्स, लखनऊ। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज, लखनऊ में 05 अगस्त 2025 को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में देश की प्रतिष्ठित कंपनियाँ प्रतिभाग कर रही हैं, जो विभिन्न पदों पर चयन के लिए युवाओं को अवसर प्रदान करेंगी।आईटीआई अलीगंज के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में Vacmet India Ltd., Shriram Pistons and Rings Ltd., B-ABLE Foundation (Dr. Lal Pathlabs), और Shriram Life Insurance जैसी प्रतिष्ठित कंपनियाँ भाग ले रही हैं।
प्लेसमेंट ड्राइव में चयन हेतु विवरण इस प्रकार है—
* Vacmet India Ltd., मथुरा में आईटीआई पास (फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन आदि ट्रेड) 18 से 24 वर्ष आयु के पुरुष अभ्यर्थियों को जूनियर एसोसिएट पद पर चयनित करेगी। प्रशिक्षण के दौरान 11,500 रूपए वेतन एवं दीपावली बोनस 617 रूपए मिलेगा। प्रशिक्षण पश्चात 18,796 रूपए मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।
* Shriram Pistons and Rings Ltd., भिवाड़ी (राजस्थान) में 18 से 30 वर्ष के पुरुष अभ्यर्थियों को ऑपरेटर पद के लिए नियुक्त किया जाएगा। 12वीं PCM अथवा आईटीआई पास (NCVT/SCVT) अभ्यर्थी पात्र होंगे। आईटीआई पास अभ्यर्थियों को 13,513 रूपए एवं 12वीं पास को 13,213 रूपए मासिक वेतन दिया जाएगा। कुल 200 पद उपलब्ध हैं।
* B-ABLE Foundation (Dr. Lal Pathlabs) द्वारा फील्ड आधारित फ्लेबोटोमिस्ट पद पर 18 से 30 वर्ष के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों को चयनित किया जाएगा। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं विज्ञान वर्ग से उत्तीर्ण है। वेतन 10,000 से 15,000 रूपए तक होगा। कुल 10 पद हैं।
* Shriram Life Insurance, लखनऊ द्वारा विकास अधिकारी पद हेतु 12वीं अथवा स्नातक पास 18 से 35 वर्ष आयु के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस पद पर 18,000 रूपए मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा। कुल 50 पद उपलब्ध हैं।
आईटीआई अलीगंज के प्लेसमेंट अधिकारी एम. ए. खान ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान में निर्धारित तिथि पर प्रातः समय से पहुँचें तथा अपने शैक्षिक प्रमाण-पत्र, बायोडाटा व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ प्रतिभाग करें। यह प्लेसमेंट ड्राइव युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

ntuser1
Author: ntuser1

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com