पिकअप वैन के उपर पेड़ गिरने से,दब कर दो लोगों की मौत

संजय मिश्र, निश्चय टाइम्स देवरिया।
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण अचानक एक पिकअप बैन के ऊपर पेड़ गिर गया।पेड़ गिरने से पिकअप बैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसमे सवार चालक सहित दो लोगों दबकर की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा मईल थाना क्षेत्र के लक्ष्मण चौराहे के करीब जमुआ गांव के पास भागलपुर-सलेमपुर मार्ग पर हुआ।सड़क पर पेड़ गिरने के कारण कई घंटों तक आवागमन बाधित रहा।
बताया जा रहा है कि रविवार रात करीब 11 बजे एक पिकअप में सवार लोग बलिया नगरा से गोरखपुर मछली लेकर जा रहे थे। अभी भागलपुर – सलेमपुर मार्ग पर जमुआ गांव के पास पहुंचे थे कि अचानक पिकअप वैन पर पेड़ गिर गया।सूचना मिलते ही स्थानीय मईल पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गयीऔर किसी तरह दबे शवों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर आवागमन बहाल करने में पुलिस को भारी बारिश के बीच कई घंटे तक कड़ी मेहनत करने पड़े।इसके बाद ही गिरे पेड़ को काट कर हटवा जा सका।हादसे में मारे गए दोनों लोगों की पहचान अभीतक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि गोरखपुर व्यापारी से बात हुई है और उसके आने के बाद ही शवों की शिनाख्त हो पाएगी।


