संजय मिश्र
निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां जंगलीनाथ शिव मंदिर पर लगे मेले में घूमने आए 13 वर्षीय किशोर आदित्य यादव छोटी गंडक नदी में डूब गया। आदित्य अपने तीन दोस्तों हरिओम, प्रियांशु और करन के साथ नदी में नहाने गया था, जहां तेज धारा के कारण वह गहरे पानी में बह गया। स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर हरिओम और प्रियांशु को बचा लिया, लेकिन आदित्य का पता नहीं चल सका।
मिली जानकारी के अनुसार,भटनी थाना क्षेत्र के खोरीबारी अरुआडीह गांव निवासी आदित्य यादव (13) पुत्र सन्तोष यादव अपने गांव के तीन दोस्तो के साथ बनकटा तिवारी गांव स्थित जंगलीनाथ शिव मंदिर पर लगे मेले में घूमने आए थे।मेला घूमने के बाद सभी दोस्त बनकटा तिवारी गांव के पास छोटी गंडक नदी में नहाने के लिए आ गए। आदित्य ,हरिओम और प्रियांशु नहाने के लिए पानी में उतर गए।जबकि करन नदी किनारे बैठ कर उनके कपड़ो की रखवाली करने लगा। नहाते वक्त नदी की गहराई और तेज धाराओं का सही अंदाजा न लगा पाने के कारण वे तीनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने तुरंत पानी में कूद कर दो दोस्त हरिओम और प्रियांशु को बचा लिया,लेकिन आदित्य यादव नदी के तेज धारा में बह गया। हादसे के बाद मौके पर अराजकता का माहौल उत्पन्न हो गया।घटना की सूचना मिलते ही भटनी थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह पुलिस टीम और गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की टीम लगातार नदी में आदित्य की तलाश करती रही ।लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। आदित्य संतोष यादव का इकलौता बेटा था और आरके पब्लिक स्कूल में कक्षा आठ का छात्र था। गांव में इस घटना के बाद से सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि आदित्य की तलाश में ऑपरेशन चलाया जा रहा है और जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा। प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि बारिश के मौसम में नदी के किनारे जाने से बचें।
