गर्भवती पत्नी की बेरहमी से हत्या

मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र स्थित अम्हेड़ा गांव में शनिवार को एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात हुई, जहां एक युवक ने अपनी सात माह की गर्भवती पत्नी की नृशंस हत्या कर दी। आरोपी पति रविशंकर ने पहले पत्नी सपना को लॉकेट पहनाने का बहाना दिया, फिर उसकी आंखें बंद करवाईं और चाकू व ब्लेड से उसका गला रेत डाला। आरोप है कि उसने 20 से ज्यादा बार वार किए, जिससे गर्भ में पल रहे शिशु की भी मौत हो गई। घटना के बाद रविशंकर ने खुद पुलिस को फोन कर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतका की पहचान 26 वर्षीय सपना के रूप में हुई, जिसकी शादी इसी वर्ष 23 जनवरी को रविशंकर से हुई थी। आरोपी गांव में किराना दुकान चलाता है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रविशंकर को सपना पर शक था और इसी के चलते उसने हत्या की साजिश रची। पांच दिन पहले सपना अपनी बड़ी बहन ममता के घर आई थी। शनिवार को आरोपी ने उसे फोन कर बुलाया और साढ़े 11 बजे खुद भी वहां पहुंच गया। उस समय ममता बाहर काम कर रही थीं और अन्य सदस्य भी मौजूद नहीं थे। मौका पाकर रविशंकर ने घर का दरवाजा अंदर से बंद किया और वारदात को अंजाम दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन दरवाजा बंद था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाया, पर तब तक सपना दम तोड़ चुकी थी। परिजनों ने रविशंकर पर दहेज हत्या का भी आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है।



