बरसाती नाले में नहाने गया युवक डूबा

18 साल की उम्र में दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम
लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां बरसात के मौसम में की गई एक छोटी सी लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली। त्रिलोकपुर गांव में रविवार को दो चचेरे भाई पास के बरसाती नाले में नहाने गए थे, लेकिन यह मौज-मस्ती कुछ ही पलों में मातम में बदल गई। 18 वर्षीय रितेश रावत नाले की गहराई का अंदाज़ा न होने की वजह से डूब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रितेश अपने चचेरे भाई अंकित के साथ गांव के पास स्थित एक बरसाती नाले में नहाने गया था। भारी बारिश के कारण नाले में पानी तो भरा था, लेकिन उसकी गहराई का कोई अनुमान नहीं था। नहाते समय रितेश अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। अंकित ने उसे बचाने की भरसक कोशिश की और शोर मचाया, लेकिन तब तक रितेश पानी में समा चुका था।
स्थानीय लोग जब तक पहुंचे, तब तक काफी देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव की तलाश शुरू की गई। काफी मशक्कत के बाद रितेश का शव नाले से निकाला गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रितेश की मां और पिता बेटे की लाश देखकर बेसुध हो गए। गांव में मातम का माहौल है। प्रशासन ने बरसात के मौसम में जलभराव वाले क्षेत्रों में न जाने की अपील की है।


