बिहार

तेजस्वी यादव ने उठाए वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के सवाल

पटना से सियासी हलचल तेज हो गई है, जहां आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भारत के चुनाव आयोग (EC) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि बिहार में मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है और कई वैध मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं। मंगलवार को पटना में संवाददाताओं से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “चुनाव आयोग को उन मतदाताओं की जानकारी देनी चाहिए जिनके नाम सूची से बाहर कर दिए गए हैं। एक ही घर के 50 नाम जोड़ देना और वैध वोटरों को हटाना—ये सब गंभीर विसंगतियां हैं। हम सबूत के साथ आयोग और अदालत के सामने अपनी बात रखेंगे।”

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि वह उस नोटिस का जवाब देंगे जो आयोग ने उन्हें एक कथित फर्जी वोटर ID कार्ड दिखाने पर भेजा है। इसी बीच दीघा थाने में उनके खिलाफ एक वकील ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें दो वोटर ID रखने का आरोप लगाया गया है। वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी और राहुल गांधी दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये नेता “झूठ और भ्रम” फैला रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष चुनाव प्रक्रिया को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। गिरिराज सिंह ने कहा, “चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और तेजस्वी की आलोचना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

तेजस्वी का यह आरोप कि EPIC नंबर होने के बावजूद उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया, चुनाव प्रणाली की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े करता है|

Related Articles

Back to top button