उत्तर प्रदेश

बाराबंकी में बस पर पेड़ गिरा, 6 की मौत, कई घायल

महिला ने वीडियो बना रहे युवक को लगाई फटकार

बाराबंकी जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया जब तेज बारिश के दौरान बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही रोडवेज बस पर एक भारी पेड़ आकर गिर गया। यह दुर्घटना हरख चौराहे के पास हुई, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में चार महिला शिक्षक शामिल हैं, जो हैदरगढ़ के स्कूलों में ड्यूटी पर जा रही थीं। हादसे के समय बस में कई यात्री सवार थे, जिनमें से कुछ अब भी बस में फंसे हुए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।

हादसे के तुरंत बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें एक युवक घटनास्थल का वीडियो बना रहा था। उसी दौरान एक घायल महिला यात्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “हम यहां मर रहे हैं और तुम वीडियो बना रहे हो। मदद करते तो हम लोग बाहर निकल आते।” इसके बाद अन्य यात्रियों ने भी युवक को फटकार लगाई, जिसके बाद वह भी राहत कार्य में लग गया।

दुर्घटना में मृत दो लोगों की पहचान शिक्षा मल्होत्रा (53 वर्ष) और अनोज (45 वर्ष) के रूप में हुई है। शिक्षा मल्होत्रा प्राथमिक विद्यालय कादीपुर में शिक्षिका थीं। ड्राइवर और एक अन्य महिला शिक्षक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।

घायल महिला शिक्षिका ने बताया कि सभी टीचर्स ड्यूटी के लिए निकली थीं कि तभी अचानक बस पर पेड़ गिर गया। फिलहाल मौके पर पुलिस और प्रशासन पहुंच चुका है। जेसीबी मशीन के जरिए पेड़ को हटाकर यात्रियों को बाहर निकालने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रशासन ने राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button