प्रदेश के सभी मदरसों में धूमधाम से मनाया जाएगा आज़ादी का महोत्सव

राज्य मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, दानिश आज़ाद अंसारी ने प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग को पत्र के माध्यम से आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी मदरसों में आज़ादी का महोत्सव भव्य एवं व्यापक स्तर पर मनाए जाने के निर्देश दिए हैं। राज्य मंत्री ने कहा है कि 10 से 13 अगस्त तक सभी मदरसों में देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस संगोष्ठी, छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों में देश के प्रति गर्व, सम्मान एवं जागरूकता की भावना और प्रबल हो।
उन्होंने निर्देश दिया कि 13 से 15 अगस्त तक प्रदेश के समस्त मदरसों पर तिरंगा फहराना सुनिश्चित करते हुए तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाए। साथ ही 15 अगस्त को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मदरसों में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के साथ छात्र छात्राओं में स्वच्छता जागरूकता अभियान एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया जाए।आयोजित किए जाए, जिससे समाज में राष्ट्रीय एकता, पर्यावरण संरक्षण और देशभक्ति का संदेश व्यापक रूप से पहुंचे। अंसारी ने कहा कि इन आयोजनों का उद्देश्य युवाओं और बच्चों में देश की स्वतंत्रता संग्राम की गाथा, बलिदानियों के योगदान तथा तिरंगे के महत्व के प्रति गहरी समझ विकसित करना है। उन्होंने मदरसों के प्रबंधकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों से इस महोत्सव को उत्साह एवं अनुशासन के साथ मनाने का आह्वान किया।


