लखनऊ

लखनऊ विश्वविद्यालय वनस्पति विभाग की उत्साहपूर्ण ‘हर घर तिरंगा’ भागीदारी”

लखनऊ विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग ने 8 अगस्त 2025 को “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत आयोजित “हर घर तिरंगा” अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत एक सृजनात्मक और प्रेरणादायक बोर्ड सज्जा कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशों के अनुरूप किया गया, जिसका उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस समारोहों में देशभक्ति की भावना और विद्यार्थियों की सहभागिता को प्रोत्साहित करना था।  कुलपति प्रो. मनुका खन्ना के संरक्षण और विभागाध्यक्ष प्रो. गौरी सक्सेना के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में विभाग के शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतिभागियों ने तिरंगा प्रेरित कलाकृतियों, स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित हस्तनिर्मित पोस्टर, देशभक्ति उद्धरणों और कागज की कलात्मक सजावट के माध्यम से देश के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान को रचनात्मक रूप से अभिव्यक्त किया। यह कार्यक्रम न केवल भारत की गौरवशाली स्वतंत्रता गाथा को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, बल्कि यह विद्यार्थियों के लिए एक ऐसा मंच भी बना जहाँ वे देशभक्ति की थीम को रचनात्मक रूप में प्रस्तुत कर सके, साथी विद्यार्थियों को प्रेरित कर सके, और “हर घर तिरंगा” पहल के प्रति जागरूकता फैला सके।

इस गतिविधि का सफल समन्वय डॉ. सुरभि खरवIर एवं डॉ. नेहा साहू (सहायक प्रोफेसर, वनस्पति विज्ञान विभाग) द्वारा किया गया। विभाग के शिक्षकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को सफल और यादगार बनाया।

Related Articles

Back to top button