बंगलूरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू में एक साथ कई परिवहन परियोजनाओं का शुभारंभ किया। केएसआर बंगलूरू रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इनमें बंगलूरू-बेलगावी, अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी)-पुणे वंदे भारत सेवाएं शामिल हैं। इनमें से बंगलूरू-बेलगावी ट्रेन का उद्घाटन उन्होंने स्वयं किया, जबकि बाकी दो सेवाओं का वर्चुअल शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे। पीएम मोदी के आगमन पर रेलवे स्टेशन के रास्ते में हजारों लोग ‘मोदी, मोदी’ के नारों के साथ उनका स्वागत करने पहुंचे। प्रधानमंत्री ने भी कार से हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया।
बंगलूरू-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस कर्नाटक की 11वीं वंदे भारत सेवा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह 611 किलोमीटर की दूरी केवल 8.5 घंटे में तय करेगी, जो दोनों शहरों के बीच का यात्रा समय लगभग 1.5 घंटे घटा देगी। उद्घाटन के बाद एक विशेष ट्रेन (06575) सुबह 11:15 बजे बंगलूरू से रवाना होकर शाम 8:00 बजे बेलगावी पहुंचेगी। रास्ते में यह यशवंतपुर, तुमकुरु, दावणगेरे, एसएमएम हावेरी, एसएसएस हुबली और धारवाड़ में रुकेगी।
रेलवे परियोजनाओं के बाद पीएम मोदी ने बंगलूरू मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन किया। यह लाइन आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक जाती है। प्रधानमंत्री ने खुद मेट्रो की सवारी कर इसका अनुभव लिया। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से बंगलूरू की शहरी कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियों में बड़ा सुधार होगा।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.