उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा प्रदेश में 6 से 13 अगस्त, 2025 तक संचालित ‘दिव्यांगजन रोजगार अभियान’ के अंतर्गत कल 12 अगस्त, 2025 को डॉ. शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय, मोहान रोड, लखनऊ में दिव्यांगजन हेतु एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में 21 प्रतिष्ठित कंपनियों, जिनमें Billions of Mind, Agaes Federal Life, SEDAC, Media Pvt. Ltd, Amazon इत्यादि प्रमुख हैं, की भागीदारी संभावित है। आयोजन का समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
कार्यक्रम में जनपद भर से 1000 से अधिक दिव्यांगजन युवाओं की प्रतिभागिता अपेक्षित है, जिनमें से न्यूनतम 500 दिव्यांगजनों को सवेतन रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही एमएसएमई विभाग के अधिकारी भी रोजगार मेले में उपस्थित रहेंगे, जो स्वरोजगार में रुचि रखने वाले बेरोजगार दिव्यांगजनों को मार्गदर्शन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सहयोग प्रदान करेंगे।
इस आयोजन में जिला समन्वयक, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के साथ-साथ उपायुक्त, जिला उद्योग केंद्र; जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी तथा जिला सेवायोजन अधिकारी की भी सक्रिय भूमिका रहेगी।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.