कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में “मतदाता अधिकार यात्रा” की शुरुआत करेंगे। यह यात्रा सासाराम से प्रारंभ होगी और लगभग पखवाड़े भर चलेगी। इसका उद्देश्य न्याय, समानता, लोकतंत्र की रक्षा और जनसंवाद को मजबूत करना है। यात्रा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने वरिष्ठ नेताओं, मोर्चा संगठन के अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के साथ विस्तृत बैठक की। बैठक में यात्रा की सफलता के लिए रणनीति बनाई गई और सभी से सुझाव आमंत्रित किए गए। राजेश राम ने कहा कि यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं और इसे ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर न छोड़ें। उन्होंने बताया कि यात्रा में इंडिया गठबंधन (INDIA) के सभी प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा।
कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि राहुल गांधी की यह यात्रा केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि देश की आत्मा को जोड़ने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि बिहार की धरती ने हमेशा जन-आंदोलनों को नई दिशा दी है और इस बार भी राज्य अग्रणी भूमिका निभाएगा। बैठक में तय किया गया कि यात्रा के दौरान जनता से सीधे संवाद स्थापित किया जाएगा और उनके मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जाएगा। राहुल गांधी की यह पहल मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने पर केंद्रित होगी।
इस बैठक में प्रभारी सुशील पासी, प्रेमचन्द्र मिश्रा, जितेंद्र गुप्ता, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, अमिता भूषण, भावना झा, प्रवीण सिंह कुशवाहा, आनंद माधव, अजय चौधरी, राजेश कुमार सिन्हा, ज्ञान रंजन, शरवत जहां फातमा, सत्येन्द्र बहादुर सहित कई नेता उपस्थित थे।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.