नई दिल्ली: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है और इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। भारतीय टीम की घोषणा 19 या 20 अगस्त को होने की संभावना है। इस बीच, क्रिकेट जगत में चर्चा का बड़ा मुद्दा यह है कि क्या बाएं हाथ के कलाई स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में जगह मिलेगी या नहीं। हाल ही में इंग्लैंड में खेले गए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में कुलदीप को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का अवसर नहीं मिला। जबकि पिछले कुछ वर्षों में कुलदीप वनडे और टी20 फॉर्मेट के लगभग हर बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं—चाहे वह एशिया कप 2023 हो, वनडे विश्व कप 2023, टी20 विश्व कप 2024 या चैंपियंस ट्रॉफी 2025। इन सभी में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है।
हालांकि, इंग्लैंड दौरे पर मौका न मिलने के साथ-साथ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का उभार भी उनके चयन को चुनौती दे रहा है। वरुण ने हालिया चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी, जिससे उनकी दावेदारी मजबूत हुई है।
यूएई की पिचें स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती हैं, इसलिए संभावना है कि टीम प्रबंधन वरुण और कुलदीप दोनों को टीम में शामिल करे। कुलदीप ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 40 मैचों में 69 विकेट झटके हैं, जो उनके कौशल का प्रमाण है। उन्हें युजवेंद्र चहल पर तरजीह देकर टीम में बनाए रखा गया है, जो उनके अनुभव और प्रदर्शन का नतीजा है।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.