600 से ज़्यादा दिव्यांगजनों ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया
तिरंगा यात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि देशभक्ति का जीवंत प्रमाण – मंत्री नरेंद्र कश्यप
आज़ादी का अमृत महोत्सव और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत लखनऊ की सड़कों पर गुरुवार को देशभक्ति का अद्वितीय नज़ारा देखने को मिला। उत्तर प्रदेश दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के तत्वावधान में आयोजित दिव्यांग तिरंगा यात्रा में 600 से अधिक दिव्यांगजन शामिल हुए और राजधानी को तिरंगे के रंग में रंग दिया। रैली संकेत राजकीय मूकबधिर विद्यालय, मोहान रोड से शुरू होकर समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण केन्द्र होते हुए पुनः संकेत विद्यालय तक निकाली गई। इसका शुभारंभ प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर किया।
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि यह यात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि देशभक्ति का जीवंत प्रमाण है। दिव्यांगजन हमारी प्रेरणा हैं और उनका जोश व आत्मविश्वास देश के हर नागरिक के लिए मार्गदर्शक है। प्रमुख सचिव सुभाष शर्मा ने इसे सामाजिक समरसता और समावेशी विकास का अद्भुत उदाहरण बताया और कहा कि प्रत्येक दिव्यांगजन को राष्ट्र की मुख्यधारा में जोड़ना विभाग का संकल्प है। रैली में विभिन्न विद्यालयों और संस्थानों के दिव्यांगजन ने अपनी प्रतिभा और जोश से देशभक्ति का संदेश दिया। सेंट फ्रांसिस स्कूल फॉर हियरिंग इम्पेयर्ड के छात्रों ने बैंड और ढोल-नगाड़ों के साथ रैली का नेतृत्व किया। राजकीय संकेत विद्यालय, स्पर्श दृष्टिबाधित विद्यालय, ममता राजकीय विद्यालय और प्रयास विद्यालय के छात्र तिरंगे के रंग में पूरी तरह रंगे हुए थे। व्हीलचेयर और ट्राइसाइकिल पर चलने वाले प्रतिभागियों ने भी पूरे उत्साह के साथ यात्रा में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रशासन, पुलिस बल और स्वास्थ्य विभाग का विशेष सहयोग रहा। सिटी मजिस्ट्रेट जी.सी. गुप्ता ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद रहे, जबकि थाना पारा पुलिस ने यातायात और सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली। इस अवसर पर राज्य आयुक्त दिव्यांगजन हिमांशु शेखर झा, संयुक्त निदेशक अमित कुमार सिंह सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.