[the_ad id="4133"]
Home » इंडिया » छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा

इंदौर से पुरी जा रहे सात दोस्तों में छह की मौत, एक गंभीर

राजनांदगांव, छत्तीसगढ़। स्वतंत्रता दिवस की सुबह का सन्नाटा एक दर्दनाक सड़क हादसे की ख़बर से टूट गया, जब बाघनदी थाना क्षेत्र के चिरचारी गांव के पास एक कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सुबह लगभग साढ़े पांच बजे हुआ। मृतक और घायल सभी एक साथ यात्रा कर रहे सात दोस्तों के समूह का हिस्सा थे, जो इंदौर से जगन्नाथ पुरी दर्शन के लिए निकले थे।

जानकारी के अनुसार, समूह पहले उज्जैन घूमने गया था और वहां से होते हुए छत्तीसगढ़ के रास्ते ओडिशा की ओर बढ़ रहा था। राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई गई है कि कार चालक को ड्राइविंग के दौरान झपकी आ गई होगी। इसके चलते वाहन विपरीत दिशा में जा घुसा और दूसरी ओर से आ रहे ट्रक से टकरा गया।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। एक अन्य घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। कार चला रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और वर्तमान में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है।

मृतकों की पहचान आकाश मौर्य (28), गोविंद (33), अमन राठौर (26), नितिन यादव (34) — सभी मध्य प्रदेश निवासी — और संग्राम केसरी (ओडिशा निवासी) के रूप में हुई है। सातवें यात्री, जो कार चला रहा था, की हालत अभी भी नाज़ुक बनी हुई है।

इस घटना से स्थानीय लोगों और मृतकों के परिजनों में शोक की लहर है। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात बहाल किया और घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। शुरुआती रिपोर्ट में नींद की वजह से लापरवाही को मुख्य कारण माना जा रहा है, लेकिन अन्य संभावनाओं की भी जांच की जा रही है।

Sweta Sharma
Author: Sweta Sharma

I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.

Share This

Post your reaction on this news

Leave a Comment

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com