अवैध शराब नेटवर्क पर करारी चोट, 75.6 लाख नकद जब्त

पटना। बिहार में शराब की अवैध आपूर्ति और उससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ईडी, पटना की टीम ने 13 अगस्त 2025 को बिहार सहित देश के कई राज्यों में एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत की गई, जो अवैध शराब आपूर्ति के नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, ईडी ने गुरुग्राम (हरियाणा), रांची (झारखंड), नाहरलागुन और नामसाई (अरुणाचल प्रदेश) तथा मुजफ्फरपुर (बिहार) में कुल 07 अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ तलाशी ली। इस दौरान जांच एजेंसी ने 75.6 लाख रुपये की नकदी बरामद की, जिसे मौके पर ही जब्त कर लिया गया। इसके अलावा, कई संदिग्ध दस्तावेज, अवैध लेन-देन से संबंधित रिकॉर्ड और डिजिटल उपकरण भी बरामद किए गए हैं।
ईडी अधिकारियों का कहना है कि जब्त दस्तावेजों में शराब तस्करी से जुड़ी वित्तीय गतिविधियों और कथित कारोबारियों के नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। इन सुरागों के आधार पर आने वाले दिनों में और स्थानों पर छापेमारी की जा सकती है। बरामद डिजिटल उपकरणों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, ताकि ईमेल, चैट, बैंक ट्रांजैक्शन और अन्य ऑनलाइन सबूतों के जरिए पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।
बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से अवैध शराब की तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कई संगठित गिरोह सीमावर्ती राज्यों से शराब की आपूर्ति कर रहे हैं, जिससे राज्य सरकार के राजस्व को नुकसान और अपराध दर में वृद्धि हो रही है। ईडी की यह कार्रवाई न केवल इन गिरोहों के वित्तीय ढांचे को ध्वस्त करने की दिशा में है, बल्कि इससे जुड़े अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाने का भी प्रयास है।



