उत्तर प्रदेश

लखनऊ कारागार में बंदियों ने झाँकियाँ सजाईं और कृष्ण लीलाओं का मंचन किया

कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने जन्माष्टमी पर प्रदेशवासियों को बधाई दी

ऐसे आयोजनों से बंदियों में सकारात्मक सोच विकसित होती है और कारागार सुधार का केंद्र बनता है – कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान

प्रदेश के कारागार मंत्री  दारा सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई दी और बताया कि प्रदेश की समस्त जेलों में यह पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कारागार प्रशासन के निर्देशन में जेलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, भजन-कीर्तन, झाँकी सजावट और धार्मिक आयोजनों का आयोजन किया गया है।

कारागार मंत्री ने कहा कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों से बन्दियों में सकारात्मक सोच का विकास होता है और उनमें जीवन को नयी दिशा देने की प्रेरणा मिलती है। सरकार का उद्देश्य है कि कारागार केवल दंड का स्थान न रहकर सुधार और पुनर्वास का केंद्र बने। जन्माष्टमी जैसे आयोजन बन्दियों में मानसिक शांति और आत्मिक बल का संचार करते हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधीक्षक कारागार लखनऊ आर.के. जायसवाल ने बताया कि लखनऊ जिला कारागार में झाँकियों की सजावट की तथा कृष्ण लीलाओं का मंचन कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। बन्दियों द्वारा ‘अरे द्वारपालों’, ‘सांवली सूरत पर’ एवं ‘श्याम तेरी बंसी’ जैसे भजनों का गायन और नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में जेलर  ऋत्विक प्रियदर्शी,  सुनील दत्त मिश्र,  अभय कुमार शुक्ल सहित सभी डिप्टी जेलर एवं बन्दीरक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button