
मथुरा। कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस बार मथुरा में विशेष थीम के साथ मनाया गया। जन्माष्टमी पर हजारों श्रद्धालु कृष्ण जन्मभूमि मंदिर पहुंचे, जहां भक्तिमय वातावरण के बीच देशभक्ति की अनोखी झलक देखने को मिली। मंदिर परिसर में इस वर्ष “ऑपरेशन सिंदूर” को थीम के रूप में प्रस्तुत किया गया था।
“ऑपरेशन सिंदूर” भारतीय सशस्त्र बलों का एक ऐतिहासिक सैन्य अभियान था, जिसने दुश्मन के खिलाफ सीमा पार निर्णायक कार्रवाई को अंजाम दिया था। इस अभियान की सफलता ने भारतीय सेना की वीरता और सामरिक कौशल का स्पष्ट परिचय दिया था। मंदिर में लगाए गए बोर्ड और सजावट के जरिए इस ऑपरेशन को श्रद्धालुओं के सामने प्रस्तुत किया गया।
जन्माष्टमी जैसे धार्मिक अवसर पर इस थीम का चयन श्रद्धालुओं के लिए भावुक कर देने वाला रहा। यह पहल भारतीय संस्कृति में आस्था और देशभक्ति के गहरे संबंध को दर्शाती है। श्रद्धालुओं ने न सिर्फ भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का आनंद लिया, बल्कि भारतीय सशस्त्र बलों के बलिदान और साहस को भी नमन किया।


