दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए द्वारका एक्सप्रेसवे एक बड़ी सौगात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में इसका उद्घाटन किया, जिससे दिल्ली एयरपोर्ट, नोएडा और गुरुग्राम के बीच यात्रा बेहद आसान हो गई है। देश का यह पहला 8-लेन एलिवेटेड एक्सप्रेसवे है, जिसकी लंबाई 29 किलोमीटर है। इसमें 3.6 किमी लंबी देश की सबसे चौड़ी टनल भी शामिल है।
इस एक्सप्रेसवे की खासियत यह है कि इसमें इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम (ITS) लगाया गया है। इसके तहत हाई-रेज्योल्यूशन कैमरे गाड़ियों के नंबर प्लेट स्कैन कर टोल अपने आप काट लेंगे। यानी यात्रियों को कहीं रुकना नहीं पड़ेगा।
जहाँ तक टोल चार्ज की बात है, NHAI की वेबसाइट पर अभी आधिकारिक दरें नहीं आई हैं। लेकिन प्रस्तावित योजना के अनुसार, कार, वैन और जीप के लिए एक तरफ का टोल लगभग 105 रुपये होगा। वहीं, कमर्शियल वाहनों के लिए यह 355 रुपये तक हो सकता है। राउंड ट्रिप करने पर यात्रियों को थोड़ा सस्ता टोल देना होगा।
इसके अलावा, फास्टैग का सालाना पास भी यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। 3000 रुपये में मिलने वाले इस पास से रोजाना सफर करने वालों को काफी बचत होगी। इसमें 200 ट्रिप की सुविधा दी जाएगी, जिससे बार-बार टोल चुकाने की परेशानी खत्म हो जाएगी।

Author: Sweta Sharma
I am Sweta Sharma, a dedicated reporter and content writer, specializes in uncovering truths and crafting compelling news, interviews, and features.