उत्तर प्रदेश

खाली पड़े प्लाट की झाड़ियों में मिला मानव कंकाल,हत्या की आशंका

संजय मिश्र, निश्चय टाइम्स देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला सदर कोतवाली अंतर्गत सोमनाथ नगर ,जमुना सदन मोहल्ला के समीप एक खाली पड़े प्लाट में उगी झाड़ियों बीच में एक अज्ञात मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई।आस पास के लोगों का कहना है कि हत्या कर किसी ने शव को खाली पड़े प्लाट में फेंक दिया है। शव पूरी तरह कंकाल हो चुका था।सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे मे लेकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से मिले बालों से किसी युवती के कंकाल होने की संभावना जताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, देवरिया शहर के सिंधी मिल कालोनी के बच्चे रविवार शाम को पतंगबाजी कर रहे थे, इसी बीच उनकी पतंग कट कर हवा में उड़ कर खाली पड़े प्लाट में जा गिरी। बच्चे जब पतंग उठाने के लिए झाड़ियों में गए,तो प्लाट में पड़े का कंकाल को देख कर डर गए और चिल्लाते हुए भगाने लगे। बच्चों के शोर सुनकर आस -पास के लोग भी पहुंच गए। कंकाल के ऊपर एक टीशर्ट पड़ा हुआ था। लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस टीम , डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया और छानबीन की। स्थानीय लोगों की माने तो देखने से पता चलता है कि शव 20 दिन पुराना लग रहा है ।शव को नष्ट करने के लिए कैमिकल या नमक का इस्तेमाल किया गया है।
सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि दो बीघा में फैले एक खाली प्लाट में कंकाल मिला है ।कंकाल को कब्जे में में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद आगे की उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button